एकसाथ 5 नौकरियां करने वाले सोहम पारेख ने बताया क्यों हफ्ते में 140 घंटे किया काम

मुंबई के सॉफ्टवेयर इंजीनियर सोहम पारेख ने बताया है कि उन्होंने वित्तीय समस्याओं के चलते एकसाथ कई स्टार्टअप्स के लिए नौकरी की और हफ्ते में 140 घंटे काम किया। उन्होंने कहा, "मैंने जो किया उस पर मुझे बहुत गर्व नहीं है...मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मुझे ज़रूरत थी।" सोहम का दावा है कि वह एकसाथ 5 नौकरियां कर रहे थे।

Load More