एक्स डॉट कॉम: 'क्या कभी अपना सोशल प्लैटफॉर्म बनाने के बारे में सोचा' सवाल पर एलन मस्क

एलन मस्क ने 'क्या आपने कभी अपना सोशल प्लैटफॉर्म बनाने के बारे में सोचा' पूछने वाले ट्विटर यूज़र को बुधवार को जवाब दिया, "एक्स डॉट कॉम।" टेस्ला के $6.9 बिलियन कीमत के 79.2 लाख शेयर बेचने के बाद मस्क का यह कमेंट आया है। अधिग्रहण सौदे को रद्द करने को लेकर ट्विटर और मस्क ने एक-दूसरे पर मुकदमा किया है।

Load More