एजुकेटर ने बताया- कैसे शॉर्ट वीडियो व रील्स दिखाने से छोटे बच्चे बनते हैं गुस्सैल

एजुकेटर श्वेता मर्चेंट गांधी ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि छोटे बच्चों को हफ्ते में एक बार या रोज़ सिर्फ आधा घंटा मोबाइल-टीवी स्क्रीन दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा, "लंबे शो दिखाइए...शॉर्ट वीडियो-रील्स नहीं होनी चाहिए जिनमें लगातार फ्रेम और साउंड चेंज होता है...बच्चों का दिमाग इतना डेटा और ग्राफिक्स हैंडल ही नहीं कर पाता जिससे उनमें गुस्सा आता है।"

Load More