एडोबी के सॉफ्टवेयर्स के इस्तेमाल से हो सकता है साइबर हमले का खतरा, सरकार ने दी चेतावनी
भारत सरकार की एजेंसी सीईआरटी-इन (CERT-In) ने कई एडोबी सॉफ्टवेयर्स के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी है। इसमें एडोबी एक्रोबेट, रीडर, इनकॉपी, माजेंटो, एईएम (AEM), इनडिज़ाइन और सब्सटांस 3D जैसे सॉफ्टवेयर्स शामिल हैं। हैकर्स इन सॉफ्टवेयर्स में खामियों का इस्तेमाल कर निजी डेटा चोरी कर सकते हैं। यूज़र्स को तुरंत अपने एडोबी सॉफ्टवेयर्स अपडेट करने की सलाह दी गई है।