एनसीएल के सीएसआर से बीना के अटल हॉस्पिटल में ‘बाल हृदय जांच केंद्र’ का हुआ शुभारंभ
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने अपनी सीएसआर पहल "नन्हा-सा-दिल-एनसीएल" के तहत बीना स्थित अटल चिकित्सालय में बाल हृदय जांच केंद्र का शुभारंभ किया। अब तक सिंगरौली क्षेत्र के 10,000 से अधिक बच्चों की जांच हो चुकी है। चिन्हित बच्चों को मुंबई और रायपुर के अस्पतालों में मुफ्त उन्नत इलाज के लिए भेजा जाएगा।