एप्पल, फेसबुक, गूगल समेत कई कंपनियों के 16 बिलियन पासवर्ड व लॉगइन क्रेडेंशियल हुए लीक

एप्पल, फेसबुक, गूगल समेत कई कंपनियों के 16 बिलियन पासवर्ड व लॉगइन क्रेडेंशियल लीक हो गए हैं। इसे डाटाबेस इतिहास का सबसे बड़ा लीक माना जा रहा है। साइबरन्यूज़ सुरक्षा शोधकर्ताओं के मुताबिक, 30 डाटासेट्स लीक हुए हैं और इनमें से प्रत्येक में 3.5 बिलियन से अधिक रिकॉर्ड हैं। साइबरन्यूज़ ने कहा, "यह व्यापक पैमाने पर...दोहन का ब्लूप्रिंट है।"

Load More