एप्पल 2027 में कर्व डिस्प्ले वाला आईफोन कर सकती है लॉन्च: रिपोर्ट
'ब्लूमबर्ग' के मुताबिक, एप्पल 2027 में कर्व डिस्प्ले वाला आईफोन लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस आईफोन में फ्रंट कैमरा भी स्क्रीन के नीचे छिपा होगा और कोई कटआउट नहीं रहेगा। यह आईफोन पूरी तरह कांच का होगा जो चारों तरफ से घुमावदार हो सकता है। इसमें सिरी को भी अपग्रेड करने की उम्मीद है।