एप्पल ChatGPT से प्रतिस्पर्धा के लिए बना रही खुद का AI चैटबॉट: रिपोर्ट
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने चैटजीपीटी से प्रतिस्पर्धा करने के लिए 'आंसर, नॉलेज ऐंड इंफॉर्मेशन' नामक टीम बनाई है जिसका मकसद चैटजीपीटी जैसा एक सरल चैटबॉट बनाना है। बकौल रिपोर्ट, इस टीम का नेतृत्व सिरी प्रमुख रहे रॉबी वॉकर कर रहे हैं और वह ऐसे लोगों की भर्ती कर रहे जिन्हें सर्च इंजन/एल्गोरिदम का अच्छा अनुभव हो।