एप्पल इस साल बनाएगी पहला मेड-इन-इंडिया आईफोन प्रो मॉडल: रिपोर्ट
'ब्लूमबर्ग' की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल इस साल पहली बार भारत में आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल बनाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने तमिलनाडु स्थित अपने कारखाने में हज़ारों कर्मचारियों को सबसे महंगे आईफोन बनाने के लिए प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है। एप्पल के साझेदार फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और टाटा जल्द ही मॉडल बनाना शुरू कर सकते हैं।