एप्पल डिवाइस यूज़र जल्द ही अधिकांश ऐप्स को Siri के ज़रिए वॉइस से कर पाएंगे कंट्रोल: रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल अगले साल की शुरुआत में Siri के लिए नया 'ऐप इंटेंट्स' फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके तहत डिवाइस यूज़र Siri से वॉइस के ज़रिए अधिकांश ऐप्स में काम करवा सकेंगे। शुरुआत में यह सभी ऐप्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा और हेल्थ व बैंकिंग जैसी संवेदनशील कैटेगरी को सीमित किया जा सकता है।