एप्पल ने iOS 26 का पब्लिक बीटा किया लॉन्च, आईफोन के इन मॉडल्स के लिए है उपलब्ध
एप्पल ने आईफोन यूज़र्स के लिए आईओएस 26 पब्लिक बीटा लॉन्च कर दिया है। इसमें नया लिक्विड ग्लास यूज़र इंटरफेस, कॉल स्क्रीनिंग, कस्टमाइजेशन और एप्पल इंटेलिजेंस जैसे कई नए फीचर दिए गए हैं। आईओएस 26 पब्लिक बीटा आईफोन 11 और उसके बाद के मॉडल्स के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा आईफोन एसई (2022) को भी यह अपडेट मिलेगा।