एप्पल ने पूर्व इंजीनियर पर किया केस, विज़न प्रो की संवेदनशील जानकारी चुराने का आरोप

एप्पल ने अपने पूर्व इंजीनियर डि लियू पर 24 जून को कैलिफोर्निया में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि स्नैप कंपनी में शामिल होने से पहले उन्होंने विज़न प्रो हेडसेट से जुड़ी संवेदनशील फाइलें डाउनलोड कीं। बकौल कंपनी, लियू ने इस्तीफे से पहले 2-हफ्ते की ट्रांज़िशन अवधि के दौरान जानबूझकर कंपनी के आंतरिक सिस्टम से गोपनीय जानकारी एक्सेस की।

Load More