एप्पल ने पेश किया iOS 26

एप्पल ने आईफोन के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्ज़न iOS 26 पेश कर दिया है जिसमें एक नया डिज़ाइन कॉन्सेप्ट 'लिक्विड ग्लास' होगा। एप्पल ने एक नया एप्पल गेम्स ऐप और कॉल स्क्रीनिंग फीचर भी पेश कर दिया है। इसके अलावा, iOS 26 में एप्पल इंटेलिजेंस खुद-ब-खुद ऑर्डर ट्रैकिंग संबंधी जानकारियों को समराइज़ कर सकता है।

Load More