एप्पल नए आईपैड प्रो में दे सकती है 2 कैमरे, इसी साल होगा लॉन्च: रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल इस साल नया आईपैड प्रो लॉन्च कर सकती है जिसमें पोर्ट्रेट किनारे पर एक अतिरिक्त फ्रंट कैमरा जोड़ा जाएगा। इससे यूज़र पोर्ट्रेट या लैंडस्केप किसी भी मोड में आसानी से सेल्फी ले सकेंगे या फेसटाइम कर सकेंगे। नए आईपैड प्रो में एम5 चिप मिलेगा जो पुराने मॉडल की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस और पावर सेविंग देगा।

Load More