एप्पल व अल्फाबेट के साथ सबसे ज़्यादा मुनाफा कमाने वालीं कंपनियों की सूची में शामिल हुई SBI

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में $9.2 बिलियन के शुद्ध लाभ के साथ एसबीआई दुनिया की 100 सबसे ज़्यादा मुनाफा कमाने वालीं कंपनियों की सूची में शामिल है। इस सूची में गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट पहले, सऊदी अरामको दूसरे और एसबीआई 98वें पायदान पर हैं। सूची में एप्पल, एनवीडिया और जेपी मॉर्गन चेज़ भी शामिल हैं।

Load More