एप्पल की आपूर्तिकर्ता फॉक्सलिंक की आंध्र प्रदेश की फैसिलिटी में लगी आग, रुका प्रोडक्शन

आंध्र प्रदेश के 2 सरकारी अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया है कि तिरुपति ज़िले में एप्पल की आपूर्तिकर्ता फॉक्सलिंक की फैसिलिटी में भीषण आग लगने के बाद वहां प्रोडक्शन रुक गया है। अधिकारियों के मुताबिक, फैसिलिटी में फंसे 400 कर्मचारियों को भी सुरक्षित बचा लिया गया। फैसिलिटी में तकरीबन 50% मशीनरी क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ आधी इमारत नष्ट हो गई।

Load More