एप्पल ने की 'सेक्स क्लिप' सुनने वाले सिरी प्रोग्राम से जुड़े सैकड़ों स्टाफ की छंटनी
'द गार्डियन' ने पूर्व कर्मचारियों के हवाले से बताया है कि एप्पल ने 'सिरी' के क्वॉलिटी कंट्रोल संबंधी प्रोग्राम से जुड़े 300 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। दरअसल, सिरी की रिकॉर्डिंग की समीक्षा के दौरान कॉन्ट्रैक्टर्स द्वारा कपल की सेक्स रिकॉर्डिंग सुनने की खबर सामने आने के बाद एप्पल ने इस महीने यह प्रोग्राम रोक दिया था।