एमी जैक्सन दूसरी बार बनीं मां, एड वेस्टविक से शादी के 7 महीने बाद बेटे को दिया जन्म

ऐक्ट्रेस एमी जैक्सन ने हॉलीवुड ऐक्टर एड वेस्टविक से शादी के 7 महीने बाद बेटे को जन्म दिया है। कपल ने इंस्टाग्राम पर बच्चे की झलक शेयर की है और बेटे का नाम 'ऑस्कर' बताया है। गौरतलब है कि एमी जैक्सन ने 2019 में अपने पहले बेटे को जन्म दिया था जो उनके एक्स पार्टनर जॉर्ज से है।

Load More