एमेज़ॉन ने बेंगलुरु में ₹6.1 करोड़ के मासिक किराए पर लिया 10 लाख वर्गफीट का ऑफिस स्पेस

एमेज़ॉन डेवलपमेंट सेंटर इंडिया और एमेज़ॉन सेलर सर्विसेज़ ने उत्तरी बेंगलुरु में ₹6.1 करोड़ के मासिक किराए पर 10 लाख वर्गफीट की बिल्डिंग को ऑफिस स्पेस के लिए लीज़ पर लिया है। इसमें 11 मंज़िलें हैं और वहां 6000-7000 कर्मचारियों के लिए पर्याप्त जगह हैं। यह अग्रीमेंट अक्टूबर 2024 में शुरू हुआ है और 10 साल के लिए वैध है।

Load More