एमेज़ॉन से मंगाया है सामान? डिलीवरी लेते वक्त पैकेज पर इस 'निशान' को देखें; नहीं होगा फ्रॉड
एमेज़ॉन ने अपनी पैकिंग को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए टेम्परप्रूफ टेक्नोलॉजी की शुरुआत की है। इसमें पैकेज पर खास तरह के डॉट्स लगाए जाते हैं जिनका रंग पैकेज खोलने की स्थिति में बदल जाता है और ये हीट-ऐक्टिवेटेड होते हैं। ये डॉट्स सफेद होते हैं लेकिन पैकेज खोलने पर ये पिंक या लाल रंग में बदल जाते हैं।