एमटीआर फूड्स व ईस्टर्न कॉन्डिमेंट्स को $1.4 बिलियन में खरीद सकती है ITC: रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईटीसी ने एमटीआर फूड्स और ईस्टर्न कॉन्डिमेंट्स को $1.4 बिलियन (करीब ₹11,500 करोड़) में खरीदने की योजना बनाई है। नॉर्वे की कंपनी ओर्कला ने 2007 में एमटीआर और 2020 में ईस्टर्न कॉन्डिमेंट्स का अधिग्रहण किया था। ओर्कला के मुताबिक, अगर इस डील से उचित मूल्यांकन नहीं मिलता है तो वह आईपीओ के विकल्प पर विचार करेगी।