एमपी में ₹11 लाख के कड़कड़ाते नोटों से सजाया गया गणेश पंडाल, सुरक्षा में तैनात किए गए 2 गार्ड

उज्जैन (मध्य प्रदेश) में एक गणेश पंडाल को ₹10, ₹20, ₹50, ₹100, ₹200 और ₹500 (कुल ₹11 लाख) के कड़कड़ाते नोटों से सजाया गया है। व्यापारी मनोज गुप्ता ने कहा कि नोटों की सुरक्षा के लिए पंडाल में 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और 2 बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। बकौल मनोज, पंडाल को सजाने में 27 घंटे लगे।

Load More