एमपी में 20 साल बाद दिखी दुर्लभ घोस्ट कैट

मध्य प्रदेश के गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य के बाड़बंद चीता क्षेत्र में भारत की सबसे दुर्लभ और संकटग्रस्त जंगली बिल्ली कैराकल (स्याहगोश) कैमरे में कैद हुई है। 1 जुलाई को यह बिल्ली उसी स्थान पर तीन बार देखी गई। गौरतलब है कि वहां लगभग 20 वर्षों में पहली बार इस बिल्ली के पाए जाने की पुष्टि हुई है।

Load More