एमपी में 25 वर्षीय युवक को डसने के 5 मिनट बाद ज़हरीले सांप की हो गई मौत
बालाघाट (एमपी) में गुरुवार को 25-वर्षीय युवक को डसने के 5 मिनट के भीतर एक ज़हरीले सांप की मौत हो गई। युवक ने गलती से सांप पर पैर रख दिया था। फॉरेस्ट रेंजर धर्मेंद्र के मुताबिक, डसने के बाद हो सकता है कि सांप अचानक मुड़ा हो और उसकी जहर की थैली फट गई हो जिससे उसकी मौत हो गई।