एमपी में 3 फौजी बेटों की मां पर बहू ने बरसाए पत्थर, बेटे के बॉर्डर पर जाते ही घर से निकाला

ग्वालियर (एमपी) में 3 फौजी बेटों की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी छोटी बहू ने बेटे के बॉर्डर पर जाते ही उन्हें घर से निकाल दिया। बकौल महिला, उनके तीनों बेटे बॉर्डर पर हैं और अब वह किराए के कमरे में रह रहीं हैं। उन्होंने बहू पर पत्थर बरसाने का आरोप लगाया जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

Load More