एमपी में अनियंत्रित होकर पिकअप पलटने से 25 लोग हुए घायल, 8 लोगों की हालत गंभीर
सिंगरौली (मध्य प्रदेश) के गड़हरा गांव के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन में सवार 25 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। खुटार चौकी प्रभारी ने बताया कि पिकअप में बाराती और बैंड-बाजे वाले मिलाकर करीब 35 लोग सवार थे।