एमपी में ई-रिक्शा चालक ने महिला यात्री का ज़ेवर और नकदी से भरा पर्स लौटाया
मध्य प्रदेश के उज्जैन में विवाह समारोह में आईं सुनीता टंडन नाम की महिला का नकदी और ज़ेवर से भरा पर्स ई-रिक्शा में रह गया। हालांकि रिक्शा चालक इमरान पर्स लेकर महाकाल थाने पहुंच गए। पुलिस ने महिला को उसका पर्स सौंप दिया। पर्स मिलने के बाद महिला ने इमरान की प्रशंसा कर उनको इनाम भी दिया।