एमपी में ईद-ए-मिलाद के जुलूस में लोगों ने लगाए 'सर तन से जुदा' के नारे, केस हुआ दर्ज
सागर (एमपी) में ईद-ए-मिलाद के जुलूस में 'सर तन से जुदा' के नारे लगाए जाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल, वीडियो के ऑनलाइन वायरल होने पर कई संगठनों ने गिरफ्तारी की मांग की थी। आरोप है कि यह जुलूस कांग्रेस नेता फिरदौस कुरैशी और पम्मा कुरैशी ने निकाला था।