एमपी में एक और घोटाला हुआ उजागर, अब 20 लीटर पेंट से पुताई के लिए लगाए गए 425 लोग
शहडोल (एमपी) के सरकारी हाईस्कूल में 20 लीटर पेंट से पुताई के लिए 275 मज़दूर व 150 राजमिस्त्री को काम पर लगाए जाने और इसके लिए ₹231650 लाख का बिल चुकाए जाने का मामला सामने आया है। इससे पहले 4 लीटर पेंट से पुताई के लिए 233 मज़दूरों को ₹1 लाख से अधिक के भुगतान का मामला सामने आया था।