एमपी में कार व बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर, दो लोगों की हुई मौत
अनूपपुर (मध्य प्रदेश) के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसे में राकेश सिंह की मौके पर ही और कृष्णपाल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनोें लोग बाइक से छत्तीसगढ़ जा रहे थे। पुलिस वाहन को जब्त कर जांच में जुटी है।