एमपी में गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव के साथ 2 रात सोया लिव-इन पार्टनर, उसकी जॉब से जलता था
भोपाल (एमपी) में एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या कर दी और 2 रात तक शव के साथ सोया। बकौल रिपोर्ट्स, उसने नशे में धुत होकर अपने दोस्त को हत्या की बात बताई। खबर के मुताबिक, शख्स बेरोज़गार था और उसकी गर्लफ्रेंड जॉब करती थी जिससे वह जलता था और दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।