एमपी में नाबालिग की गलती से रेलवे ट्रैक पर फंसी कार, गेटमैन की सूझबूझ से टला हादसा

एमपी के सागर में 12 साल के बच्चे ने घर के बाहर खड़ी कार स्टार्ट कर दी और खेल-खेल में रेलवे ट्रैक तक पहुंचा दी। कार ट्रैक पर फंस गई। उसी वक्त दुर्ग-अजमेर ट्रेन आ रही थी। गेटमैन ने सूझबूझ दिखाते हुए लाल झंडी लहराकर ट्रेन रोक दी। लोगों ने कार हटाई। घटना से बड़ा हादसा टल गया।

Load More