एमपी में नरबलि की आशंका, ऐसी क्रूरता कि युवक की गर्दन काटकर धड़ से अलग चट्टान पर सीधा रखा सिर
टीकमगढ़ (एमपी) के विजयपुर गांव में गोंड बाबा देवस्थान के पास एक 30-वर्षीय शख्स का सिर कटा शव मिला है। उसका सिर एक चट्टान पर सीधा रखा था और पास में तंत्र-मंत्र का सामान मिला। पुलिस ने कहा, "प्रथम दृष्टया मामला नरबलि का लगता है।" घटना से सदमा लगने के कारण शख्स के पिता की भी मौत हो गई है।