एमपी में पकड़े गए नकली नोट छापने वाले 2 आरोपी, प्रिंटर से छापते थे नोट
गुना (एमपी) पुलिस ने नकली नोट छापने वाले 2 आरोपी अविनाश कलावत और नितिन रघुवंशी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 100 व 200 के नकली नोट और 3 मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपियों ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ प्रिंटर से नोट छापते थे और उन्हें बाज़ार में चलाने के लिए जाते थे।