एमपी में बाघ ने भैंस का किया शिकार, वीडियो आया सामने
एमपी के पन्ना-छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर उस समय हड़कंप मच गया जब खिला चौकी के बीट बलैया क्षेत्र में एक बाघ ने सड़क किनारे एक भैंस का शिकार कर लिया। इस घटना का वीडियो राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुरक्षा के मद्देनज़र वनकर्मी तैनात किए गए हैं।