एमपी में बैलगाड़ी से निकली बारात, डीजे के बजाय बांसुरी व डफली की धुन पर नाचे बाराती

बालाघाट (एमपी) में एक शादी समारोह के लिए बैलगाड़ी से बारात निकली और बाराती डीजे के बजाय बांसुरी व डफली की धुन पर नाचते हुए दिखे। दूल्हे निलेश ठाकरे ने बताया कि उन्हें अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग करना था इसलिए उन्होंने खाचर और बैलगाड़ी से बारात ले जाने का फैसला किया।

Load More