एमपी में भाजपा जिला उपाध्यक्ष के पति सहित दो लोगों के खेत में मिले शव, हत्या की आशंका
छतरपुर (एमपी) में पटवारी प्राण सिंह और उनके दोस्त छन्नू यादव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोनों के शव एक खेत में मिले हैं। पटवारी की पत्नी पार्वती आदिवासी बीजेपी की जिला उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने राजनगर से बीजेपी विधायक अरविंद पटेरिया का पति की मौत से कनेक्शन होने का दावा भी किया है। पुलिस जांच में जुटी है।