एमपी में मेहंदी लगाए बारात का इंतज़ार करती रही युवती, शादी करने नहीं आया दूल्हा
छतरपुर (एमपी) में युवती बारात का इंतज़ार करती रही लेकिन दूल्हा शादी करने नहीं आया जिसके बाद युवती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की है। युवती के मुताबिक, वह मेहंदी लगाए तैयार बैठी थी लेकिन बारात नहीं आई। बकौल युवती, युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और शादी की तारीख 15-मई तय की।