एमपी में मज़दूर को खुदाई में मिला करीब ₹40 लाख की कीमत का हीरा
पन्ना (एमपी) की कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की उथली खदान में मज़दूरी करने वाले एक आदिवासी युवक को आज उस वक्त बड़ी सौगात मिली, जब उसने पहली ही बार खदान खोदी। हीरा अधिकारी के मुताबिक, इसकी अनुमानित कीमत करीब ₹40 लाख है। ये आगामी नीलामी में रखा जाएगा। और रॉयल्टी काट कर बाकी राशि मज़दूर को दे दी जाएगी।