एमपी में रपटे में बहने से एक महिला की मौत, दो बालिकाओं को बचाया गया

शिवपुरी (एमपी) के पिछोर थाना क्षेत्र में रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे एक परिवार के 15 श्रद्धालु रपटे को पार करते समय तेज बहाव में फंस गए। तीन लोग बहे, जिनमें दो को बचा लिया गया, लेकिन 30 वर्षीय महिला वंदना लोधी की मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी है।

Load More