एमपी में लड़की ने प्रेमी की पैंट खुलवाकर सड़क पर चप्पल से की पिटाई, छाती पर मारे लात-घूंसे
इंदौर (एमपी) में एक लड़की ने मंगलवार को कथित प्रेमी को चप्पल से पीट-पीटकर सड़क पर गिराया और उसकी छाती पर लात-घूंसों की बौछार कर दी। लड़की ने प्रेमी की पैंट उतरवाकर भी पिटाई की। बकौल रिपोर्ट्स, लड़की को पता चला कि उसका प्रेमी किसी और लड़की को होटल लेकर जा रहा है जिसके बाद वह मौके पर पहुंची थी।