एमपी में 70-वर्षीय महिला की रेप के बाद हत्या, मुंह में भर दी गई थी मिट्टी
पुलिस ने बताया है कि विदिशा (मध्य प्रदेश) में 70-वर्षीय महिला की रेप के बाद हत्या कर दी गई। एएसपी संजय साहू के अनुसार, वारदात के वक्त महिला अपने खेत के पास झोपड़ी में सो रही थी। बकौल साहू, महिला के मुंह में मिट्टी भर दी गई थी और डॉक्टरों को उनके प्राइवेट पार्ट्स पर चोट के निशान मिले हैं।