एमपी में कोरोना के 248 केस दर्ज, कुल मामले हुए 5981; अब तक 270 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश सरकार के मुताबिक, राज्य में गुरुवार शाम 6 बजे तक कोरोना संक्रमण के 248 नए केस दर्ज होने के बाद इनकी संख्या 5981 हो गई है। एमपी में कोरोना के सर्वाधिक 2774 केस इंदौर, 1115-भोपाल, 481-उज्जैन में हैं। एमपी में अब तक कोरोना से 270 लोगों की मौत हुई है जबकि 2843 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं।

Load More