एमपी में 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुईं अभिनेत्री स्वरा भास्कर; राहुल संग की पद यात्रा
कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में गुरुवार को मध्य प्रदेश में राहुल गांधी के साथ अभिनेत्री स्वरा भास्कर शामिल हुईं। कांग्रेस ने राहुल संग पद यात्रा करतीं स्वरा की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "समाज के हर वर्ग की उपस्थिति ने यात्रा को सफल बना दिया है।" यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी शामिल हुए।