एमसीसी ने बांस के बल्लों के इस्तेमाल का सुझाव किया खारिज, बताया मौजूदा नियमों के तहत अवैध

एमसीसी ने बांस के बने बल्ले इस्तेमाल करने का सुझाव यह कहकर खारिज कर दिया है कि यह मौजूदा नियमों के तहत अवैध है। दरअसल, एक शोध में पता चला है कि बांस के बने बल्ले किफायती होने के साथ ज़्यादा मज़बूत होते हैं। बकौल एमसीसी, बांस घास का एक रूप है और नियमानुसार बल्ले लकड़ी के ही होने चाहिए।

Load More