एम्स दिल्ली का सर्वर हैक होने के पीछे चीन या उत्तर कोरिया के हैकर्स हो सकते हैं: पुलिस

दिल्ली एम्स के हैक हुए सर्वर को लेकर पुलिस ने कहा है कि रैंसमवेयर के स्रोत का अभी पता नहीं है लेकिन हैकर्स चीन या उत्तर कोरिया से हो सकते हैं। इससे पहले एम्स प्रशासन ने बताया था कि सभी सेवाओं पर काम मैनुअली किया जा रहा है। गौरतलब है कि बीते 23 नवंबर से एम्स का सर्वर डाउन है।

Load More