एयरटेल का AI टूल इंटरनैशनल स्पैम कॉल की करेगा पहचान, 10 भाषाओं में मिलेगा अलर्ट
एयरटेल ने बताया है कि वह इंटरनैशनल स्पैम कॉल और एसएमएस के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपने एआई समर्थित स्पैम डिटेक्शन टूल का विस्तार कर रही है। कंपनी के मुताबिक, यह टूल अब इंटरनैशनल नंबरों से आने वाले स्पैम कॉल और एसएमएस की पहचान कर हिंदी, मराठी व बंगाली समेत 10 भारतीय भाषाओं में ग्राहकों को अलर्ट करेगा।