एयरटेल ने गूगल के साथ किया करार, अब यूज़र्स को 100 GB गूगल क्लाउड स्टोरेज देगी मुफ्त

एयरटेल ने गूगल संग साझेदारी कर अपने पोस्टपेड और वाई-फाई यूज़र्स को 6-महीने के लिए 100 जीबी गूगल वन क्लाउड स्टोरेज मुफ्त देने का एलान किया है। इस स्टोरेज को गूगल फोटोज़, ड्राइव और जीमेल के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं, यूज़र्स वॉट्सऐप चैट-बैकअप फीचर का भी लाभ उठा सकेंगे। यह सेवा एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर काम करेगी।

Load More