एयरटेल में होगी बड़ी ब्लॉक डील, प्रमोटर बेचेंगे $1 बिलियन के शेयर: रिपोर्ट

'मनी कंट्रोल' की रिपोर्ट के अनुसार, सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली भारती एयरटेल की प्रमोटर कंपनी इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (आईसीआईएल) ने भारती एयरटेल में आंशिक हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। बकौल रिपोर्ट, इस डील के तहत ₹1,862/शेयर के फ्लोर प्राइस पर आईसीआईएल भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेचेगी जिसकी कुल कीमत $1 बिलियन होगी।

Load More