एयरलाइन्स सुनिश्चित करें कि श्रीनगर से लौट रहे लोगों के लिए हवाई किराया न बढ़े: DGCA
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइंस के लिए एडवाइज़री जारी करते हुए कहा है कि कंपनियां सुनिश्चित करें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर से लौट रहे लोगों के लिए हवाई किराए में बढ़ोतरी न हो। डीजीसीए ने कंपनियों को उड़ानों की संख्या बढ़ाने और श्रीनगर से दूसरे गंतव्यों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने को कहा है।